सांगली पंचायतन संस्थान के श्री गणेश, जो सभी सांगलीकर नागरिको के श्रद्धास्थान हैं, आज दोपहर को विदाई दी जाएगी। संस्थान के प्रबंधक जयदीप अभ्यंकर ने हमारे प्रतिनिधियों से बात करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान का श्री गणेश उत्सव पुराने कलक्ट्रेट परिसर स्थित संस्थान के दरबार हॉल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पारंपरिक तरीके से मनाया गया। आज पांचवें दिन दोपहर 2.30 बजे संस्थान के बप्पा की विसर्जन शोभा यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में राजवाड़ा चौक से रथोत्सव शुरू होगा, पटेल चौक, गणपति पेठ से तिलक चौक मार्ग तक यह रथोत्सव निकाला जाएगा, जिसके बाद बप्पा को विदाई दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस विसर्जन रथ उत्सव में महामहिम श्रीमंत विजयसिंह राजे पटवर्धन, महामहिम श्रीमंत राजलक्ष्मी राजे पटवर्धन, युवराज आदित्यराजे पटवर्धन, राजकुमारी मधुवंती राजे पटवर्धन और पौर्णिमा राजे पटवर्धन भाग लेंगे।
Leave a Reply