Advertisement

मरवाही वनमंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटरा मोहल्ला चिल्हन के महिपाल सिंह आयाम पर तीन भालूओं की जोड़ी ने किया प्राणघातक हमला,

मरवाही वनमंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटरा मोहल्ला चिल्हन के महिपाल सिंह आयाम पर तीन भालूओं की जोड़ी ने किया प्राणघातक हमला,

मरवाही वन मंडल क्षेत्र में करोड़ों रुपये की जामवंत योजना फेल,

मरवाही वन मंडल क्षेत्र में नहीं थम रहा भालूओं का हमला,

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही वन मंडल में भालुओ का  हमला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं,मरवाही में भालुओं का आतंक बढते ही जा रहा है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है,मरवाही वनमंडल क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में से एक ग्राम पंचायत कटरा मोहल्ला चिल्हनटोला(इमलीटोला) के निवासी महिपाल सिंह आयाम पिता छत्रपाल सिंह आयाम जो कि गुल्लीडाढ़ ग्राम पंचायत से होते हुए अपने घर कि ओर जा रहा था,

और ठीक उसी समय रास्ते पर तीन भालुओं ने महिपाल सिंह आयाम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, उसके चिखने चिल्लाने पर ग्रामीणों द्वारा महिपाल सिंह आयाम की जान बचाई गई,ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा हैं कि घायल व्यक्ति के सर और चेहरे को नोच नोच कर भलुओ ने लहुलुहान कर दिया,आनन फानन में ग्रामीणो के मदद से मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिये भर्ती करवाया गया है,वही छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार आमजन मानस के लिए कई सारे महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रहीं हैं,लेकिन इन तमाम योजनाओं का लाभ धरातल में बेअसर हैं, मरवाही वनमण्डल एक बार फ़िर हमेशा कि तरह सुर्खियों में हैं, मरवाही वनविभाग के लाफरवाही के डींगे पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में बज रहें हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!