खटीक समाज ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।।
संवाददाता:अशोककुमार चंदेल सत्यार्थ न्यूज़ अहमदाबाद
खटीक समाज जिला राजसमन्द ने जिला कलेक्टर शुभम जी चौधरी को ज्ञापन दिया गया।
खटीक समाज ने ज्ञापन में बताया की दिनांक 16/8/24 को पंचायत समिति आमेट एवं विधुत विभाग की लापरवाही के कारण खटीक समाज के कमल खटीक निवासी सियाना राजसमन्द की सियाणा मेन रोड पर बिजली के तार टूटे हुए पडे थे जिसके कारण करेंट लगने से मौत हो गई थी । तार टूटने की सूचना ग्रामवासियों द्वारा पंचायत समिति के अधिकारियों एवं बिजली विभाग व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया था लेकिन विभाग द्वारा अनदेखा कर दिया गया था इन दोनों विभाग के खिलाप केलवा थाने में रिपार्ट दर्द करवाई गई थी लेकिन पुलिस थाना केलवा द्वारा अब तक दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध में आगे की कोई भी कार्यवाही नही की गई।

खटीक समाज जिला राजसमन्द की ये मांग है कि जिन्ह अधिकारियों की लापरवाही के कारण समाज के युवा की मौत हुई है उन अधिकारियों के खिलाप जल्द से जल्द कार्यवाही करे। कमल खटीक अकेला अपने परिवार चलाने वाला व्यक्ति था जिसकी 2 बेटियां व 1 बेटा है खटीक समाज ये मांग करता है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा एवं कमल खटीक की पत्नी को सरकारी नोकरी दी जाए।
इस दौरान पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, खटीक समाज युवा जिलाध्यक्ष पिरु खींची,किशन पाहाड़िया, जगदीश गुर्जर,प्रभु खटीक, चांदमल खटीक, मुकेश खटीक, विमल खटीक, दिनेश खटीक, धीरज पाहाड़िया,मनोहर पाहाड़िया,बंशीलाल खटीक, रोशनलाल खटीक, राकेश पाहाड़िया,राजू खटीक, सागर खटीक, प्रकाश खटीक, प्रेम खटीक, विनोद खटीक राकेश खटीक सहित खटीक समाज लोग उपस्तिथ रहे थे।


















Leave a Reply