Advertisement

सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का सुरजपुरा में हुआ शुभारंभ

जगन्नाथ पासवान हजारीबाग

सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का सुरजपुरा में हुआ शुभारंभ

पदमा प्रखंड अंतर्गत आज सुर्जपुरा परतन के मैदान में सांसद महोत्सव नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का शुभारंभ सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से के पूर्व विधायक व मंत्री मनोज कुमार यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शुभारंभ किया। पूर्व विधायक ने दीप प्रज्वलित कर एवं कीक मारकर मैच का उद्घाटन किया। इस फुटबाल टूर्नामेंट में कुल 32 टीम में भाग ली है, आज का शुरुआती मैच नवयुवक क्लब रोमी वा श्री राम क्लब गारू कुर्हा के बीच हुआ। टूर्नामेंट प्रतिदिन खेला जाएगा। फाइनल में विजेता टीम को 25000 नगद वा शील्ड उपविजेता को 15000 नगद वा शील्ड प्रदान किया जाएगा, सभी 32 टीमों को सांसद महोत्सव का जर्सी दिया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता नारायण यादव, अवध यादव ,अजय मेहता, रामानंद गिरी ,अयोध्या मेहता, मिनेशवर मेहता, विहिप अध्यक्ष राजेश मेहता, भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष निशांत सिंह बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत कुमार सिंह ऋषिकेश मेहता,मनोज कुमार गुप्ता, पंकज मेहता , प्रकाश मेहता मुखिया सीताराम मेहता इत्यादि अन्य सभी भाजपा कार्यकर्ता व खेल प्रेमी उपस्थित थे । मैच नमो फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति पदमा के द्वारा किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!