सुसनेर : बैंक के स्थापना दिवस पर समूहों को 54 लाख का ऋण वितरण।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
दिनांक : 07.9.2024
शनिवार
सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्टर, मनोज कुमार माली सुसनेर
• बैंक के स्थापना दिवस पर समूहों को 54 लाख का ऋण वितरण।
सुसनेर (नि प्र)आगर मालवा, जिला 07 सितंबर। बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना दिवस पर आज आजीविका मिशन की समूह महिलाओं को 54 लाख के ऋण का वितरण किया गया। यह वितरण बैंक की नलखेड़ा शाखा द्वारा किया गया। इस वितरण से आजीविका मिशन के 22 समूह लाभान्वित हुए ।
नलखेड़ा ब्रांच में आयोजित कार्यक्रम में मैनेजर अग्रणी बैंक श्री दिलीप सिंह, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री बलवंत चौहान, ब्रांच मैनेजर श्री सौरभ शर्मा, लोन ऑफिसर सुमित वाघमार, ब्लॉक प्रबंधक श्री शिव कुमार , श्री लखन सिंह, श्री कालू सिंह सहित बैंक स्टाफ तथा आजीविका मिशन की ब्लॉक टीम उपस्थित रही। बैंक सखी सरिता मालवीय, शोभा पाटीदार, मंजू सूर्यवंशी, राधा बामनिया, तथा समूह महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के तहत समूह महिलाओं को ऋण पत्र सौप कर सम्मानित किया।