• ग्राम धारुखेडी में 9दिवसिय राम कथा के द्वितिय दिवस में रामजन्म उत्सव का आयोजन हुआ।
सुसनेर नगर के समीप ग्राम धारुखेडी में 9दिवसिय राम कथा के द्वितिय दिवस में रामजन्म उत्सव का आयोजन किया गया राम कथा वाचक संत मनोज जी अवस्थी ने कहा कि प्रभु अराध्य श्री राम जी अयोध्या में टेंट में विराजित थे हमारा सौभाग्य है कि हमने 22जनवारी को प्रभु को विराजित होते हुए हमने देखा है प्रभु राम के जन्म का विस्तार से वर्णन किया साथी कहीं ग्रामीणों के लोगों ने भागवत पुराण का लाभ लेने के लिए दुर्धरा से आए और हजारों भक्तों ने कथा को श्रवण किया
Leave a Reply