• बैंक के अंदर घुसा उत्पाती बंदर,एक घंटे काम रहा बाधित।
महराजगंज : जिला मुख्यालय महराजगंज स्थित इंडियन बैंक की मुख्यालय की शाखा में एक उत्पाती बंदर शुक्रवार की सुबह घुस गया। बैंक में बंदर के घुसने से अफरा-तफरी मच गई।यह घटना बैंक कार्य काल लगभग 11 बजे हुई,एक उत्पाती बंदर अचानक बैंक के अंदर प्रवेश कर गया। जिससे बैंक में मौजूद ग्राहक और कर्मचारी घबरा गए,जो इधर-उधर भागने लगे।
उत्पाती बंदर के बैंक में प्रवेश के कारण करीब एक घंटे तक बैंक में कामकाज ठप रहा,जिससे बैंक सेवाओं के लिए आए ग्राहकों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा।
शाखा प्रबंधक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही बंदर बैंक में घुसा, वन विभाग को तत्काल सूचना दी गई। इस घटना के कारण बैंक का कार्य लगभग एक घंटे तक प्रभावित रहा, जिससे बैंक में आए ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।