अखण्ड सुहाग की कामना को लेकर महिलाओं ने रखा हरतालिका तीज का व्रत
・शिव मंदिरों एवं देवी मंदिरों में पूजन अर्चन कर मत्था टेक, पतियों के लंबी उम्र की प्रार्थना कीं
・ब्यूटी पार्लरों में भी इनकी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
खण्ड सुहाग और सौभाग्य की कामना को लेकर शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने हरतालिका तीज का व्रत रखीं।इस दिन निर्जला व्रत रखते हुए भगवान शिव एवं माता पार्वती की,उपासना करते हुए पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की।कुंवारी कन्याओं ने भी मनचाहा जीवन साथी पाने के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखते हुए पूजन कर भगवान शिव एवं माता पार्वती जी से आशीर्वाद मांगी।
सनातन धर्म में हरतालिका तीज का व्रत महत्वपूर्ण माना जाता है। पौराणिक कथाओं में वर्णित है कि,भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए सर्वप्रथम माता पार्वती ने हरतालिका तीज का रखीं थीं।उसी काल समय से पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत रखने का क्रम शुरू किया।जब माता पार्वती भगवान शिव को पति रूप में पाने के व्रत रखीं तो, उस दिन भाद्र पद का शुक्ल पक्ष का तृतीय तिथि था,और इस दिन माता पार्वती को भगवान शिव ने जब पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया तो,इस दिन को हरतालिका नाम पड़ गया।इस व्रत को लेकर व्रती महिलाओं के घरों में तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थीं।
घरों की साफ – सफाई के बाद महिलाएं साड़ी,गहना व सौंदर्य प्रसाधनों की खरीद में करीब – करीब बृहस्पतिवार तक जुटी रहीं।बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को ब्यूटी पार्लरों में भी इनके सजने – संवरने एवं मेंहदी रचाने के लिए खासी भीड़ देखने को मिली।साड़ियों के रंग से मैच करती चूड़ियां एवं लिपस्टिक तथा गजरा की खरीदारी खूब हुई।शुक्रवार को भोर से पूर्व लगभग सुबह/रात्रि तीन बजे व्रती महिलाओं ने दही – चूड़ा, फल व मिष्ठान खा कर जलपान किया,तथा इच्छानुसार पान खा कर,घर के सदस्यों में भी उक्त सामग्री को प्रसाद के रूप में वितरित कीं।सूर्योदय के बाद व्रती महिलाओं ने स्नान के उपरांत सोलाहो श्रृंगार कर भगवान शिव एवं माता पार्वती का विधिवत पूजन अर्चन कीं।
व्रती महिलाओं के आवागमन से महराजगंज जिला मुख्यालय के मंदिरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भी काफी चहल पहल रही।महराजगंज, मऊ पाकड़ दुर्गा मंदिर,श्याम मंदिर, इटहिया शिव मंदिर,लेहड़ा देवी मंदिर,खुटहा बाजार स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव भगवान शिव मंदिर,फरेंदा दुर्गा मंदिर एवं हनुमान मंदिर,पनियरा दुर्गा मंदिर,गांगी बाजार स्थित श्री दुर्गा मंदिर में पहुंचकर व्रती महिलाओं ने दर्शन पूजन कर पति के लंबी उम्र,अखण्ड सुहाग एवं सौभाग्य तथा वंश वृद्धि के लिए प्रार्थना कीं।पूजन अर्चन के बाद घर के बड़े बुजुर्गों एवं अपने पतियों से भी आशीर्वाद प्राप्त कीं। व्रती महिलाओं ने मंदिरों में या अपने घरों पर व्रत से जुड़ी कथा (शिव पार्वती विवाह,राधा कृष्ण प्रेम कथा) का श्रवण करने के साथ – साथ भगवान के सहस्त्रनाम का कीर्तन करते हुए रात्रि जागरण कीं।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541
महराजगंज