विशेष संवाददाता:-राजेंद्र मंडावी आखिर कौन हैं वह, माँ जिसने नवजात को जन्म दिया पर उसे पाल न सकी
कांकेर . नरहरपुर विकास खंड अज्ञात महिला जो अपने कुछ ही घोंटो में जन्मी शिशु को राम बल चौक के अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवजात शिशु को आम रास्ते पर भगवान की प्रतिष्ठा दिलाकर चली गई। दिनांक 06.09.2024 को सुबह पुलिस थाना नरहरपुर के निवासियों को सूचना दी गई कि नवजात शिशु संस्था से शिशु एवं वार्ड के निवासियों की सहायता के लिए ए.सी.एल.आई. स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर में ले. जहां पर शिशु कक्ष के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेन्द्र ध्रुव और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि रात में ही किसी महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया है। और नवजात शिशु की सफाई के बाद उसकी सेहत का ध्यान रखा गया। किस पुलिस द्वारा इस नवजात शिशु को स्मरण में लेकर अज्ञात महिला की तलाश शुरू कर दी गई है
। पुलिस द्वारा महिला के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई। अब पुलिस मामले में नवजात को ठीक करने वाली महिला की तलाश में है। माना जा रहा है कि अनचाहा बच्चा होने या नाजायज बच्चे पैदा होने के कारण उसे छोड़ दिया गया है। पुलिस विभाग द्वारा नवजात शिशु को महिला एवं बाल विकास कांकेर को सौंपा गया। बच्चे को महिला बाल विकास विभाग कांकेर को नवीनते समय जनप्रतिनिधि, समाज सेवक, नागरिकगण, विधिक स्वयं सेवी वर्षा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।