विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी ग्राम व्यास कोंगेरा में जनसमस्या निवारण शिविर में मौके पर 43 आवेदन निराकृत
कांकेर। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज कांकेर विकासखण्ड के ग्राम व्यास कांगेरा में किया गया, जिसमें ग्रामीणों से विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 43 का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में विधायक आशाराम नेताम, कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर भी सम्मिलित होकर प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की जानकारी ली एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणजनों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करें। विधायक ने शिविर में देव कोठार में टीन शेड लगाने के लिए 3 लाख रूपए सहायता राशि देने की घोषणा की। शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नेताम ने कहा कि शासन की पहल से गांव-गांव में शिविर का आयोजन हो रहा है, जिससे गांव में ही ग्रामीणों की सभी प्रकार के समस्याओं का निराकरण हो। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और उनका लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने इस दौरान सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें लाभान्वित करें। कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में लगातार शिविरों का आयोजन हो रहा है, ताकि ग्रामीणों की मांगों और शिकायतों पर विधि संगत और त्वरित निराकरण हो। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के लिए 28 हजार नए आवास की स्वीकृति मिली है, जिसका लाभ जरूरतमंदों को मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याओं को लेकर शिविर के अलावा जिला मुख्यालय के कार्यालयों में भी पहुंचकर अवगत कराएं, उनकी मांग एवं समस्याओं का नियमानुसार निराकरण किया जाएगा। ग्राम व्यासकोंगेरा में आयोजित शिविर में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा 13 हितग्राहियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया। साथ 03 हितग्राहियों को शिविर स्थल में ही राशन कार्ड बनाकर प्रदाय किया गया। इस अवसर पर मत्स्य कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।