एसटी कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर त्योहार की पूर्व संध्या पर हड़ताल का हथियार उठा लिया है, जिससे एसटी यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। इसका असर एस टी यातायात पर पड़ा है और यात्रियों को परेशानी हो रही है। जिले में भी सात सौ से अधिक एसटी कि यातायात रद्द होने के कारण सांगली मिरज के एसटी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है । मिरज में करीब 99 फीसदी कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए हैं, जिसका असर बस सेवाओं पर पड़ा है । वर्ष 2023 से नौ माह के बाद भी राज्य सरकार के कर्मचारियों की तरह वेतन वृद्धि, मकान किराया भत्ता और वार्षिक वेतन वृद्धि के एरियर को लेकर शासन स्तर पर हुई बैठक में अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। इसी कारण यूनियन अध्यक्ष धनंजय पाटिल सचिव अभिजीत राजपूत, प्रदेश एसटी वर्कर्स कांग्रेस इंटक सचिव नौशाद अंबेकर ठाकरे ग्रुप वर्कर्स सेना प्रमुख युवराज शिंदे ने कहा कि हमने हड़ताल शुरू कि है ।इस बंद में एसटी कर्मचारियों की तीनों यूनियनें शामिल हुई हैं.। इसका असर सुबह के सत्र में छात्र परिवहन को छोड़कर शहरी और ग्रामीण बस मार्गों पर पड़ा है। गणेशोत्सव के दौरान किये गये इस बंद से नोकरदार वर्ग को परेशानी हो रही है. इसका असर सुबह के सत्र में छात्र परिवहन को छोड़कर शहरी और ग्रामीण बस मार्गों पर पड़ा है। गणेशोत्सव के दौरान बनाए गए इस बंद से चकरमान्यों को परेशानी हो रही है.
Leave a Reply