Advertisement

नगर निगम द्वारा शाडू मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने के लिए नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन मंगलवार दिन -उपायुक्त वैभव साबले

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से

‘माझी वसुंधरा’ और ‘स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान’ के तहत, नगर निगम ने पर्यावरण अनुकूल श्री गणेशोत्सव 2024 की पृष्ठभूमि में शाडू मिट्टी से गणेश मूर्तियां बनाने के लिए एक निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया है।  यह जानकारी उपायुक्त वैभव साबले जी ने दी । हर साल कि तरह इस वर्ष के गणेशोत्सव को पर्यावरण हितैषी बनाने के उद्देश्य से आयुक्त श्री शुभम गुप्ता (IAS) के मार्गदर्शन एवं अपर आयुक्त रविकांत अडसुल की योजना के तहत नगर निगम द्वारा इस गणेशोत्सव में अनेक पर्यावरण हितैषी गतिविधियाँ क्रियान्वित की जा रही हैं। इसी गतिविधी का एक हिस्सा नगर निगम ने शाडू की मिट्टी से गणेश बनाने की पहल की है, जो श्री गणेशोत्सव 2024 के लिए एक पर्यावरण पूरक रहेगी। नगर निगम ने सभी के लिए शाडू मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बनाने की नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन किया है। यह कार्यशाला मंगलवार 3 सितंबर 2024 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक अमराई उद्यान सांगली में आयोजित की गई है। इस कार्यशाला में भाग लेने वालों को अपने हाथ पोंछने के लिए एक कपड़ा, एक लकड़ी का पीठ या तख्त और मिट्टी भिगोने के लिए एक चौड़ा बर्तन लाना चाहिए। सभी प्रतिभागियों को नगर निगम द्वारा शडूची मिट्टी उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त कार्यशाला में वास्तव में कोई भी विद्यार्थी अथवा नागरिक भाग ले सकता है, कार्यशाला सभी के लिए निःशुल्क है। आप नगर निगम SMKC.Sangli के फेसबुक पेज से भी लाइव वर्कशॉप का लाभ उठा सकते हैं। कार्यशाला में बनी मूर्तियां मूर्ति निर्माताओं को ही दी जाएंगी। बड़ी संख्या में लोगों से शाडू मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बनाने की कार्यशाला में भाग लेने और इस वर्ष के गणेशोत्सव को पर्यावरण अनुकूल तरीके से मनाने की अपील उपायुक्त वैभव सावले ने की है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!