मिरज के नागरिक अनुभव करेंगे पश्चिम महाराष्ट्र कि सबसे बडी दही हंडी का रोमांच- भाजपा नेता प्रा मोहन वनखंडे
😊 Please Share This News 😊
Sudhir
Spread the love
संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से आने वाले ४ सप्टेंबर को भाजपा और जनसुराज्य पक्ष कि महायुती मिरज के नागरिको को एक रोमांच भरी दही हंडी का अनुभव करायेगी । आज भाजपा के अनु जाती मोर्चा के प्रदेश महामंत्री प्रा मोहन वनखंडे सर ने पत्रकार परिषद मे यह घोषणा कि उन्होने कहा कि ‘४ सप्टेंबर २०२४ को शाम ४ बजे मिरज पंढरपूर रस्ते के सरकारी अस्पताल के सामने श्री रुद्र पशुपती मैदान पर यह दही हंडी का आयोजन हो रहा है । प्रा मोहन वनखंडे जी ने यह दावा भी किया कि यह दही हंडी पश्चिमी महाराष्ट्र कि सबसे बडी दही हंडी होगी । इस दही हंडी मे मराठी और हिंदी फिल्म जगत कि जाने मानी कलाकार अमृता खानविलकर और डेझी शाह उपस्थित रहेंगी । साथ हि मे मराठी कलाकार शिवानी राऊत भी इस कार्यक्रम मे चार चांद लगायेगी । इस दही हांडी मे विशेष रूप से ऑलम्पिक कास्य पदक विजेता रहे कोल्हापूर के स्वप्नील कुसाळे नागरिको से मिलने आ रहे है । साथ हि मे छोटा गायक साईराज केंद्रे जो ‘आमच्या पप्पानी गणपती आणला’ इस मराठी गाने से हर घर पोहोचा है उपस्थित रहेगा । इस दही हंडी मे जितने वाले गोविंदा पथक के लिये इनाम रहेगा नकद रु १,५५,९९९/- । इस दही हंडी के लिये जनसुराज्य पक्ष के संस्थापक एवं विधायक डॉ विनय जी कोरे, प्रदेश के अध्यक्ष समित कदमजी के साथ भाजप के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे । आज हुई पत्रकार परिषद मे भाजपा अनु जाती मोर्चा के प्रदेश सचिव प्रा मोहन वनखंडे जी और भाजप युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव सागर वनखंडे जी के साथ बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे ।