मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल पंडाल में 25 सितंबर को आयोजित होने वाले ऑल इंडिया गंगा जमुनी मुशायरा
का निरंतर कई वर्षों से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को बनाए जाने पर आज शहर के प्रमुख विद्वान पंडित संतोष मुखिया के नेतृत्व में शहर के वरिष्ठ विद्वान विप्र वह अन्य गणमान्य जनों ने मंदिर भैरवनाथ आगरा रोड पर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य का स्वागत करते हुए हर्ष प्रकट किया एवं बधाइयां प्रेषित की
मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल पंडाल में 25 सितंबर को आयोजित होने वाले ऑल इंडिया गंगा जमुनी मुशायरा का निरंतर कई वर्षों से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को बनाए जाने पर आज शहर के प्रमुख विद्वान पंडित संतोष मुखिया के नेतृत्व में शहर के वरिष्ठ विद्वान विप्र वह अन्य गणमान्य जनों ने मंदिर भैरवनाथ आगरा रोड पर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य का स्वागत करते हुए हर्ष प्रकट किया एवं बधाइयां प्रेषित की चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि यह दाऊ बाबा रेवती मैया की कृपा है कि लगातार 25 वर्षों से मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संयोजन की जिम्मेदारी उन्हें मिली है
और ऑल इंडिया गंगा जमुनी मुशायरा का संयोजन निरंतर कई वर्षों से मेरे द्वारा हो रहा है और सबके सहयोग दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में ही है कार्यक्रम और अधिक अभूतपूर्व करने का प्रयास इस वर्ष होगा उन्होंने जनपद के समस्त जनों से अनुरोध किया कि अपने इस ब्रज के दाऊजी के मेले में अधिक से अधिक सहभागिता करें जिससे मेला और अधिक भव्य बन सके इस अवसर पर साहित्यकार वासुदेव उपाध्याय एवं दीपक रफी ने काफी के माध्यम से शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पंडित विष्णु शर्मा,पंडित पप्पू पाठक, पंडित कपिल मुखिया, जमुना प्रसाद शर्मा,नित्यानंद शर्मा,अनिल चौधरी, गगन वार्ष्णेय,तन्मय वार्ष्णेय,हरिशंकर वर्मा,पंडित संतोष उपाध्याय,कपिल नरूला,लक्ष्य वार्ष्णेय,पंडित ऋषि कुमार कौशिक, पंडित अविनाश चंद पचौरी आदि मौजूद थे