Advertisement

श्री दाऊजी महाराज के विशाल पंडाल में 25 सितंबर को आयोजित होने वाले ऑल इंडिया गंगा जमुनी मुशायरा

मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश

मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल पंडाल में 25 सितंबर को आयोजित होने वाले ऑल इंडिया गंगा जमुनी मुशायरा

 

का निरंतर कई वर्षों से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को बनाए जाने पर आज शहर के प्रमुख विद्वान पंडित संतोष मुखिया के नेतृत्व में शहर के वरिष्ठ विद्वान विप्र वह अन्य गणमान्य जनों ने मंदिर भैरवनाथ आगरा रोड पर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य का स्वागत करते हुए हर्ष प्रकट किया एवं बधाइयां प्रेषित की

मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल पंडाल में 25 सितंबर को आयोजित होने वाले ऑल इंडिया गंगा जमुनी मुशायरा का निरंतर कई वर्षों से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को बनाए जाने पर आज शहर के प्रमुख विद्वान पंडित संतोष मुखिया के नेतृत्व में शहर के वरिष्ठ विद्वान विप्र वह अन्य गणमान्य जनों ने मंदिर भैरवनाथ आगरा रोड पर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य का स्वागत करते हुए हर्ष प्रकट किया एवं बधाइयां प्रेषित की चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि यह दाऊ बाबा रेवती मैया की कृपा है कि लगातार 25 वर्षों से मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संयोजन की जिम्मेदारी उन्हें मिली है

और ऑल इंडिया गंगा जमुनी मुशायरा का संयोजन निरंतर कई वर्षों से मेरे द्वारा हो रहा है और सबके सहयोग दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में ही है कार्यक्रम और अधिक अभूतपूर्व करने का प्रयास इस वर्ष होगा उन्होंने जनपद के समस्त जनों से अनुरोध किया कि अपने इस ब्रज के दाऊजी के मेले में अधिक से अधिक सहभागिता करें जिससे मेला और अधिक भव्य बन सके इस अवसर पर साहित्यकार वासुदेव उपाध्याय एवं दीपक रफी ने काफी के माध्यम से शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पंडित विष्णु शर्मा,पंडित पप्पू पाठक, पंडित कपिल मुखिया, जमुना प्रसाद शर्मा,नित्यानंद शर्मा,अनिल चौधरी, गगन वार्ष्णेय,तन्मय वार्ष्णेय,हरिशंकर वर्मा,पंडित संतोष उपाध्याय,कपिल नरूला,लक्ष्य वार्ष्णेय,पंडित ऋषि कुमार कौशिक, पंडित अविनाश चंद पचौरी आदि मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!