श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती के सरयू नहरें सिटकहना के पास में सरयू में भारी संख्या में देर शाम तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी की प्रतिमा को विसर्जित किया गया l
श्रावस्ती जनपद के विकास खण्ड के थाना हरदत्त नगर गारन्ट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिटकहना के स्थिति सरयू नहरें में बुधवार को देर शाम तक भारी संख्या में गाजे बाजा डीजे के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी की प्रतिमा को विसर्जित किया l वही पर हरदत्ता नगर गारन्ट की पुलिस को तैनात किया गया l की सभी प्रतिमाओ को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने के लिए पुलिस मौजूद रहे l की किसी प्रकार की कोई भी विसर्जित करने दिक्कत न हो और भारी संख्या लोगों मौजूद रहे l