विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी जनदर्शन में ग्राम जेठेगांव के ग्रामीणों ने की वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त हुए 41आवेदन 
कांकेर। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों के मांगें एवं समस्याएं सुनीं। इस दौरान जिले के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जेठेगांव के ग्रामीणों ने वन अधिकार पट्टा दिलाने मांग की, जिस पर कलेक्टर ने वन विभाग को समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए अग्रेषित किया। कलेक्टर जनदर्शन में आज कुल 41 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में और कोयलीबेड़ा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत परतापुर के आश्रित ग्राम माहला से आए ग्रामीणों ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में यू-डाईस कोड पुनः चालू करवाने की, जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार कांकेर विकासखण्ड के ग्राम कोदागांव के चन्द्रहास ने भू-अभिलेख में नाम सुधरवाने हेतु, अलबेलापारा वार्ड के पार्षद श्रीमती उगेश्वरी उईके ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करने की शिकायत की। इसी तरह भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम बैजनपुरी की स्वसहायता समूह की महिलाओं ने भवन दिलाने, ग्राम आसुलखार के ग्रामीणों ने ग्राम अलवरखुर्द से आसुलखार मार्ग में पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत बैजनपुरी अंतर्गत अटल चौक से नेतामपारा तक सड़क निर्माण, ग्राम माहला के ग्रामवासियों ने कोयलीबेड़ा मुख्य मार्ग से बाजार हटवारा तक सड़क डामरीकरण, चारामा विकासखण्ड के ग्राम खरथा के ग्रामीणों ने आर.सी.सी. सड़क निर्माण तथा ग्राम पंचायत उड़कुड़ा के गायतापारा को राजस्व ग्राम घोषित करने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रेषित किया।


















Leave a Reply