विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी ग्राम अलवरखुर्द से आसुलखार मार्ग का कुकुर नदी के पुलिया टूटने को लेकर ग्रामीण पहुचे कलेक्ट्रेड
कांकेर। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सोनेकन्हार का आश्रित ग्राम अलवरखुर्द से आसुलखार मार्ग का कुकुर नदी पुलिया वर्ष 2017 में टूट गया हैं। जो कि लगभग 70 मीटर है पुल टूट जाने से ग्रामवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर हमारे द्वारा व्दारा लगातार कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। और आज भी इसी विषय पर नव निर्माण की मांग को लेकर आये है। शासन प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया हैं, लेकिन अभी तक निर्माण नही करवाया गया है। पुलिया के टूट जाने से ग्राम अलवरखुर्द, बेल्वापारा, बीरकोंदल, सोनेकन्हार, सिकसोड़, के स्कूल बच्चे, शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, ग्रामीण बरसात के दिनों में बहुत ज्यादा परेसानी उठाते है। ग्रामीण अपनी समस्याओं का निराकरण करने
निवेदन करते हुए कलेक्ट्रेड को सौंपा ज्ञानप।