विशेष संवाददाता : पुनीत मरकाम श्री कृष्ण जन्माष्टमी हांडी फोड़ उत्सव सरस्वती शिशु मंदिर भानबेडा आयोजन किया गया।
भानुप्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भान बेड़ा में सरस्वती शिशु मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने राधा-कृष्ण, नन्हे गोविंदा और गोपियों के परिधानों में शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य श्रीमती ओमबती निर्मलकर ने की, जिन्होंने सभी छात्रों को इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान हांडी फोड़ उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों और ने प्रधानाचार्य भजन गाकर और हांडी फोड़कर उत्सव को भक्तिमय बना दिया। बच्चों ने मटकी फोड़ी, गोविंदा आला रे गीत गाए और हाथी-घोड़ा-पालकी जैसे भजनों पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य श्रीमती ओमबती निर्मलकर दीदी जी सोनबती बागे तरूण ध्रुव मितेश्वरी मंडावी भूमिका समिति सदस्य अध्यक्ष श्री अजय पाल प्रजापति संयोजक श्री रमेश कोर्राम महेंद्र कोरेटी एवं सदस्य पूर्व छात्र हेमा धनकर प्रवीण जैन सीमा नाग समेत कई गणमान्य लोग इस भव्य उत्सव में उपस्थित रहे। बच्चों ने राधा और श्रीकृष्ण के परिधान में सजकर राधा-कृष्ण की झांकियां निकालीं और भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया। इस उत्सव ने सभी को आनंदित कर दिया और जन्माष्टमी की खुशियों को दोगुना कर दिया।