सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्थानीय सैन जी मंदिर में सैन समाज के लोगों द्वारा महाप्रसाद व भजन संध्या का आयोजन रखा गया। मंदिर को भव्य रुप से सजा गया। समाज के लोगो द्वारा केक काट कर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया गया। जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर पहुंचने वाले श्रदालुओं का मंदिर कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। श्री डूंगरगढ़ सैन समाज के अध्यक्ष मनोज कुमार नाई सहित शिवरतन फूलभाटी,सुशील टाक,प्रकाश गहलोत,आशीष जाड़ीवाल,द्वारका प्रसाद जैसलसर,सीताराम फूलभाटी,कमल चौहान,बनवारी पंवार,छगन गहलोत,प्रकाश सिंहराजभाटी संदीप फूलभाटी,जगदीश धांधल,लालचंद झींझभाटी,कोजुराम गहलोत,राकेश गहलोत,गोविन्द चौहान,सुभाष गौड़,कपिल गहलोत,गोपाल फूलभाटी,करण जाड़ीवाल ने आगंतुकों का स्वागत किया। अध्यक्ष नाई ने आभार व्यक्त करते हुए बताया की समाज के मैजिज व गणमान्य लोगों के सहयोग व सानिध्य मे मंदिर में विकास कार्यों को गति देखकर भव्य मंदिर का निर्माण किया जायेगा। हालांकि निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा अभी पूर्ण रूप से मंदिर की व्यवस्था नई कार्यकारिणी को नहीं सौंपी गई है जिसकी वजह से कार्यक्रम मे रही कुछ कमियों की चर्चा भी श्रदालुओं मे रही।