संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़ )भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ आमापारा में महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ हलषष्ठी माता की पूजा अर्चना की
कांकेर । शहर के आमापारा में शिव मंदिर के पास हलषष्ठी (कमरछठ) का पर्व शनिवार को बडी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया बलराम जी के जन्मदिन के अवसर पर महिलाओं ने हलषष्ठीमाता की पूजा अर्चना की संतान की दीर्घायु व परिवार की मंगलकामना को लेकर महिलाएं आज का व्रत रखती हैं हलषष्ठी पूजा के लिए पांच प्रकार के अनाज फल मिष्ठान आदि के अलावा बिना हल चले अनाज पसहर चांवल और भैंस के दूध दही घी का विशेष महत्व है व्रती महिलाएं हलषष्ठी माता की पूजा अर्चना के बाद पसहर के चांवल से बना प्रसाद, भैंस के दूध दही आदि ग्रहण कर अपना व्रत खोलती है । हलषष्ठी की पूजा आज पूरे नगर में कई स्थानो में की गई शहर के आमापारा जवाहर वार्ड में महिलाओं ने समूह में पूजा की इस अवसर पर एक गड्डानुमा सगरी बनाया गया और उसमे पानी भरकर कांशीफूल की डंगाल महुआा पत्ते को सगरीनुमा गड्ढे मे गड्डद्यकर विधिविधान से पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर उपस्थित व्रती महिलाओं को श्यामली ठाकुर ने हलषष्ठी माता की कथा सुनायी और आरती पूजन के बाद महिलाओं ने अपना व्रत खोला।इस अवसर पर धनेश्वरी कोठलिया, श्यामली ठाकुर, पार्वती यादव, अर्चना यादव ,राधापटेल,प्रज्ञा मेश्राम,मोना ठाकुर,अंजली मेश्राम ,गायत्री यादव ,पूजा यादव, शिवानी यादव, अंजली कोठलिया आदि उपस्थित थे।..