विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी कांकेर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, श्रीराम नगर कांकेर में हुआ सम्पन्न, 120 मरीजों ने लिया लाभ
कांकेर :- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला उत्तर बस्तर कांकेर और नवोदित समाज सेवी संस्था, केबीकेएस हेल्थ एवं कोया ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, श्रीराम नगर कांकेर में आयोजित किया गया। जिसमें प्राइम हास्पिटल दुबई की सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ऊषा किरण (स्त्री रोग विशेषज्ञ) एडवांस लेप्रोस्कोपिक स्कारलेस सर्जन ने स्वेक्षिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शामिल होकर अपनी सेवा दी, जिसमें उन्होंने जिला में व्याप्त महिलाओं से संबंधित गंभीर बिमारियों पर पर्रामश दिया। जिसमें बच्चे न होने की समस्या, महिलाओं की शरारिक क्रियाओं में बदलाव, बच्चे दानी में परेशानी जैसे गंभीर समस्या पर निःशुल्क पर्रामश दिया। जिसमें चिन्हांकित 120 मरीजों ने शिविर के माध्यम से लाभान्वित हुए, विभाग की ओर से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शाशंक गुप्ता, अस्पताल इंचार्ज डॉ. हिमांशु भारद्वाज, डॉ. मो. शारिक हनीफ, श्रीमती किरण दास, श्रीमती क्रिस्टीना सेन, केशरी सिन्हा, टीना जैन, शर्मीला, भारती नेताम, श्वेता राजपूत, संगीता मेश्राम, दिनेश मजुंदार, देवाशीष राय, विजय तेता, योगेश सोनवानी अस्पताल स्टाफ सहित नवोदित समाज सेवी संस्था एवं केबीकेएस कोया हेल्थ विंग के प्रभारी डॉ. सनत नेताम, उमेन्द्र कोरेटी, बिंदु भास्कर, अन्नु कोरेटी, संदीप सलाम, किशोर नेताम उपस्थित रहे।