संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी कांकेर नेशनल लोक अदालत का आयोजन लंबित प्रकरणों का होगा निराकरण
कांकेर :– दिनांक 21-09-2024 को छत्तीसगढ़ राज्य में नेशनल लोक अदालत का आयोजन होना है। उक्त नेशनल लोक अदालत में अधिक-से-अधिक प्रकरणों के निराकरण एवं तैयारी के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर के अध्यक्ष/ प्रधान जिला न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव द्वारा दिनांक 22/08/2024 को जिला न्यायालय कांकेर के सभा कक्ष में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ बैठक की गई । बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश कांकेर द्वारा निर्देश दिए गए कि जिन मामलों में राजीनामा/समझौता की संभावना है उनकी सूची तैयार कर न्यायालयो में यथाशीघ्र प्रस्तुत करें जिससे कि पक्षकारों को समय पर नेशनल लोक अदालत की नोटिस जारी की जा सके। प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों को समय पर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे की अधिक-से-अधिक प्रकरणों का निपटारा हो सके।
उक्त बैठक में कलेक्ट नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर भास्कर मिश्र, एवं अन्य अधिकारगण उपस्थित रहे।