ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भीनमाल, जालौर
राजस्थान पत्रिका ने किया श्री हितेष भाई ओझा का सम्मान
राजस्थान पत्रिका द्वारा ” शख्सियत एक सम्मान ” कार्यक्रम मे राजस्थान सरकार के मंत्री जोराराम प्रजापत, राजस्थान सरकार के विधानसभा मुख्य संचेतक जोगेश्वर गर्ग, पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के द्वारा हितेष भाई ओझा, आहोर को सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र मे सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया । 22 अगस्त 2024 गुरुवार को भीनमाल मे मीनाक्षी पैलेस होटल मे भव्य आयोजन हुआ । ओझा राजनीतिक श्रेत्र का उगता सुरज है ।