ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
महवा, दोसा
रक्षाबंधन महोत्सव पर दा बौहराज ग्लोबल स्कूल द्वारा हुआ विशेष आयोजन
महवा उपखंड क्षेत्र के दा बौहरा ग्लोबल स्कूल के द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर विद्यालय के प्यारे बच्चों ने गाड़ीया लौहार, पुलिस प्रशासन,महवा विधायक, महवा उपखंड अधिकारी व गरीब बच्चों और समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाते हुये उनके हाथो मे राखियाँ बाँधकर खुशियाँ मनाई। इस विशेष आयोजन के तहत बच्चों ने समाज के विभिन्न वर्गों को राखी बाँधकर और मिठाईयाँ वितरित कर रक्षाबंधन के पर्व की खुशी को साझा किया। उक्त पहल न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करती है,बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देती है।
उक्त समारोह में विद्यालय के निदेशक विनय बौहरा सह-निदेशक विकास बौहरा, महवा,बालाजी व मंडावर के प्रधानाचार्य,ओ पी,राजेश व पुनीत,कोऑर्डिनेटर श्वेता नेगी, और विषय विभाग अध्यक्ष गिरिवर मनोज,अवनिश मोहन, जितेंद्र व सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं व सभी कर्मचारी भूपेन्द्र,सुरेंद्र, सुंदर,अंशुल,जानवी शर्मा,पीटीआई सुरेंद्र,भूपेन्द्र तथा सभी विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।