जिला>रिपोर्टर सोनभद्र
रिपोर्टर> चंद्रिकाप्रसाद
स्थान>शक्तिनगर
मोबाइल>9415646427
कोलफील्ड लिमिटेड के खड़िया परियोजना में होलपैक के चढ़ने से बोलेरो हुई पूरी तरह से क्षति ग्रस्त।
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड के खड़िया परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत कोल सेक्शन डिपार्टमेंट कल शाम 7:00 बजे करीब बोलरो पर हॉलपैक चढ़ने से बोलेरो पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई। हालाकि उस समय ब्योलॉरो में कोई मौजूद नहीं था जिससे खड़िया परियोजना में भी एक बड़ी घटना होते होते रह गया लेकिन बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। एनसीएल परियोजना अधिकारियों द्वारा सुरक्षा में साफ लापरवाही दिख रही हैं होल पैक से दुर्घटना लगातार बड़ती ही जा रही हैयह एक चिंता का विषय है।