• महराजगंज आ सकते हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
महराजगंज : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सर्वस्पर्शी एवं समग्र विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए,कभी भी महराजगंज का दौरा कर सकते हैं।डिप्टी सीएम के आने की आधिकारिक सूचना एवं कार्यक्रम की जानकारी,आने से एक दिन पूर्व मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य को सूबे के छः मंडलों के 25 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है।इसमें महराजगंज समेत गोरखपुर मण्डल के सभी जिले शामिल हैं।इन जिलों में डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं भौतिक सत्यापन कर सकते हैं।
प्रत्येक जनपदों में डिप्टी सीएम रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं।जिससे संगठन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा सके।जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि,डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य के आने की संभावना है,लेकिन अभी तिथि निर्धारित नहीं है।