Advertisement

राजस्थान बंद के दौरान यहां हुआ बवाल, समर्थकों ने ठेला पलटा, गर्म तेल गिरने से झुलस गया दुकानकार

राजस्थान बंद के दौरान यहां हुआ बवाल, समर्थकों ने ठेला पलटा, गर्म तेल गिरने से झुलस गया दुकानकार

सोमेसर जोधपुर मामला जोधपुर के शेरगढ़ तहसील के गांव सोमेसर का है। विवाद के बाद स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए। गांव सोमेसर में बुधवार को एससी-एसटी आरक्षण को लेकर भारत बंद के दौरान विवाद हो गया, जिसके बाद ग्रामीण उत्तेजित हो गए। रोष में आकर सोमेसर कस्बे की मुख्य सड़क पर महिलाएं धरने पर बैठ गईं। दरअसल सोमेसर में एससी-एसटी वर्ग के संगठन के कार्यकर्ता बाजार बंद करवा रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे लगे पकौड़ी के ठेला चालक से कहासुनी हो गई,इससे गुस्साए समर्थकों ने ठेले को गिरा दिया। इस दौरान ठेला चालक राकेश जैन पुत्र रामलाल जैन के ऊपर कढ़ाही का गर्म तेल गिर गया, जिससे वह सुलझ गया। घटना के बाद मौके से आरोपी युवक भाग गए। इसके बाद जोधपुर के सोमेसर के व्यापारियों और ग्रामीणों में रोष फैल गया।ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर घटना के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाएं और लोग सोमेसर की मुख्य बाजार में धरने पर बैठ गए। मामला बिगड़ते देख पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हैं। लोगों से समझाइश की जा रही हैं। दूसरी ओर घायल ठेला चालक को सोमेसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया है।वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह जी ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सोमेसर में धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाईस कर रास्ता खुलवाया तीन दिन के अंदर सभी दोषीयो गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया ।

रिपोर्टर दिलवर खां
सोमेसर, जोधपुर
सत्यार्थ न्यूज राजस्थान

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!