• तालाब मे मिली लापता युवक की लाश,परिवार वालों ने 2 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप।
चंदौली : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पास एक गांव में सोमवार को एक युवक की तालाब में तैरती हुई लाश मिली है। परिवार के लोग उसे हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस मामले में जांच पड़ताल की बात कह रही है स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि चंदौली कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव में रहने वाले महेंद्र प्रजापति रविवार की देर रात से लापता था। सोमवार की सुबह उसकी चप्पल और उसकी साइकिल मिली। इसके बाद जब आसपास के इलाके में उसकी खोजबीन कराई गई तो उसकी लाश तालाब में बरामद हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग उसकी हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करने की कोशिश करते रहे, लेकिन पुलिस ने परिवार जनों से शव को छीन कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि गांव के ही दो लोगों द्वारा शनिवार की रात्रि में बुलाकर ले गये थे और शराब पिलाकर हत्या करके लाश को तालाब में फेंक दिया है। हालाकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।हालांकि इस संबंध में सीओ सदर राजेश राय ने बताया है कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है परिजनों के आरोपी पर भी जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है।
Leave a Reply