रिपोर्टर दिलवर खां
सोमेसर, जोधपुर
सत्यार्थ न्यूज राजस्थान
कलाऊ फांटा दासानिया मार्ग पर गाय मोटर साइकिल से टकराई हादसे में दो घायल
सोमेसर जोधपुर कलाऊ फांटा दासानिया मार्ग नखत बन्ना धाम के पास मोटर साइकिल गाय से टकराने दो लोग घायल हो गए घायलों में देदाराम भील (30) निवासी दासानिया का एक हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोट लगी हुई है वही दूसरा राजूराम भील का पैर टूट गया दोनो को सोमेसर पीएचसी हॉस्पिटल में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को जोधपुर रैफर किया गया है।