सोलन से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट
रक्षाबंधन_का_समय
रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार भद्रा रहित अपराह्न व्यापिनी पूर्णिमा में करने का शास्त्र विधान है
इस वर्ष 19 अगस्त 2024 सोमवार को श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पवित्र कार्य होगा परंतु इस दिन दोपहर 1:31 तक भद्रा व्यक्ति पाताल में रहेगी
पंजाब हिमाचल जम्मू आदि प्रदेश में 19 अगस्त 2024 ई को दोपहर 1:48 से 4:25 तक अपराह्न काल रहेगा और इस समय रक्षाबंधन करना शुभ रहेगा
परंतु अति आवश्यक स्थिति में यात्रा में सुविधा उपलब्ध न होने पर ड्यूटी आदि में यदि किसी ने जाना हो तो भद्रा काल में ही रक्षाबंधन आदि शुभ कार्य करने पड़े तो शास्त्रकारों ने भद्रा मुख् काल को छोड़कर भद्रा पुच्छ काल में रक्षा बंधन शुभ कार्य करने की आज्ञा दी है
#भविष्य_पुराण के अनुसार भद्रा पुच्छ काल में हो तो
सिद्धि एवं विजय प्राप्त होती है जबकि भद्रा मुख में कार्य का नाश होता है इसलिए भद्रा पुच्छ काल में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा सकता है जो की सुबह 9:51 से 10:54 तक भद्रा पुच्छ काल में है इसलिए रक्षाबंधन मनाया जा सकता है इस समय अत्यंत परिस्थिति बस मनाया जा सकता है 🙏🙏

















Leave a Reply