संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ✍️✍️ शासकीय महाविद्यालय सरोना में नये जन भागीदारी समिति अध्यक्ष मोहन नेताम बने
कांकेर शासकीय महाविद्यालय सरोना के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष के रूप में मोहन नेताम की नियुक्ति की गई है। उनकी नियुक्ति पर विधायक आसाराम नेताम, सांसद भोजराज नाग, विधायक विक्रमदेव उसेंडी, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष संजू गोपाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश लाठियां, जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व मत्स्य बोट कल्याण अध्यक्ष भारत मटियारा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हीरा मरकाम, मंडल अध्यक्ष यशवंत सुरोजिया, मंडल महामंत्री टिकेश्वर सिन्हा, कन्हैया नेताम और महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा, “शिक्षा वह यंत्र है जो जीवन की सभी चुनौतियों और खुशियों के बारे में संदेह और डर को मिटाने में मदद करती है। हमारे शिक्षक हमारे जीवन से अंधकार और भय को मिटाकर एक सुंदर भविष्य बनाने में सहायता करते हैं।” उन्होंने महाविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए शिक्षा में गुणवत्ता सुधार पर जोर दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने भी मोहन नेताम की नियुक्ति पर विश्वास जताया कि इससे महाविद्यालय को नई ऊर्जा मिलेगी और अनुभव का लाभ मिलेगा।