• करछना तहसील क्षेत्र में आज सुबह भारी बारिश के चलते कई गांव में खपरैल मकान गिरे,पेड़ गिरने से पेड़ की चपेट में आई भैंस गंभीर रूप से घायल।
जनपद प्रयागराज के करछना तहसील क्षेत्र में आज सुबह भारी बारिश के चलते कई गांव में खपरैल मकान गिर गऐ है। वहीं करछना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भरहा में महुआ का पेड़ गिरने से पेड़ की चपेट में आई भैंस गंभीर रूप से घायल जिसकी जानकारी के बाद मौके पर पशु चिकित्स पहुंचकर भैंस का इलाज कर बचाई जान।
भरहा गांव निवासी महेंद्र पटेल पुत्र प्रभू की भैंस पेड़ के नीचे खुटे बंधी हुई थी तेज बारिश और हवा के झोंके से पेड़ अचानक उखड़कर गिर गया जिसके नीचे भैंस दब गई आसपास के लोगों ने पेड़ की शाखाओं को काटकर हटाया जिसके बाद डाक्टरों ने भैंस का इलाज कर रहे हैं भैंस खतरे से बाहर है