सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता राकेश कुमार टांडिया अंतागढ़ कांकेर ✍️ ✍️ भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस शर्मनाक करतूत में दो लोगों के शामिल होकर घटना को अंजाम देने की बात बताई जा रही हैं। हालांकि पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए विभिन्न एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित घर से फरार हो गए हैं।
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी अरेस्ट
भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के एक नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म एवं पाॅक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी का नाम जितेंद्र कुमार तेता पिता मेहत्तर राम तेता निवासी कुल्हाड़कट्टा है।*
*दरअसल दिनांक 16 /8 /2024 को प्रार्थी बृजलाल कोर्राम पिता मोती राम कोर्राम उम्र 41 वर्ष ग्राम कुल्हाड़कट्टा थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 16 /8/2024 के शाम लगभग 4:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली जाने से आसपास पता तलाश करने पर कहीं पता नहीं चलने से प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भानुप्रतापपुर में अपराध क्रमांक 167/2024 धारा 137 (2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाl प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री इंदिरा कल्याण एलिसेला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर मनीषा रावटे ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत सिंह पैकरा के दिशा निर्देश पर रामेश्वर देशमुख थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर द्वारा टीम घटित कर रवाना होकर ग्राम कुल्हाड़कट्टा में पता तलाश किया गया। आरोपी द्वारा पुलिस को देखकर लुक छिपकर भगाने का प्रयास कर रहा था। जिसे गिरफ्तार किया जाकर अपहृता को आरोपी जितेंद्र कुमार तेता पिता मेहत्तर राम तेता निवासी कुल्हाड़कट्टा के कब्जे से बरामद किया गया, नाबालिक अपहृता को आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने से प्रकरण में धारा 64, 65(1) BNS, 4 पॉस्को एक्ट जोड़ी गई है। आरोपी जितेंद्र तेता को दिनांक 17/08/2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी की गिरफ्तारी करने में निरीक्षक रामेश्वर देशमुख, उप निरीक्षक उर्मिला साहू, सहायक उप निरीक्षक कैलाश पांडे, आरक्षक क्रमांक 142 चैतन्य नारायण नेताम, महिला आरक्षक 1192 पवन रेखा कोरपे, विशेष योगदान रहा है।*