राठ इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सैनिकों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व
रिपोर्ट :- शान्ताकार शास्त्री
अलवर! शहर के 60 फीट रोड स्थित राठ इंटरनेशनल स्कूल की बालिकाओं ने सैनिकों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया! इस दौरान नन्ही बालिकाओं ने सैनिकों को राखी बांधी और और मिठाई खिलाई ! सैनिकों ने बच्चियों को गिफ्ट भेंट किए और आशीर्वाद दिया !