सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता राकेश कुमार टांडिया अंतागढ़ ✍️✍️ दस वर्ष होने के बावजुद अकूशल श्रेणी का ही वेतन दिया जा रहा है।
अंतागढ । लौह अयस्क खदान मजदूर संघ मेटाबोदेली चारगांव द्वारा खदान में कार्यरत समस्त मजदूरो द्वारा श्रमिको का ग्रेड बढाने के सबंध में पुन: स्मरण पत्र महाप्रबंधक निक्को जायसवाल आयरन और माइंस मेटाबोदेली के नाम स्थानीय प्रबंधक को सौपा है पूर्व में भी यहां के मजदूर संघ ने उक्त आशय का ज्ञापन प्रबंध को सौपा था पर कोई कारवाई नहीं होता देख मजदूर आक्रोशित हैं मजदूरो का कहना है की हम वर्ष 2014 से यहा कार्यरत हैं जिसे 10 वर्ष पूरे हो रहे है उसके बावजूद सभी को अकुशल श्रेणी का ही वेतन दिया जा रहा है। एक ही नियोजन मे 5 वर्ष कार्यरत होने पर श्रमिको को अपग्रेड किये जाने का नियम है । जबकी श्रमिक यहां 10 साल से कार्य कर रहे हैं प्रबंधन को पत्र के माध्यम से मजदूरो ने आगाह कर कहा है की उक्त मामले पर उचित कार्रवाई यथा शीघ्र करें अन्यथा यूनियन को यथा संभव कार्रवाई के लिए बाध्य होना पडेगा मजदूरो ने प्रबंधन से विनम्रता पूर्वक ये कहा है की श्रमिकहित में सकारात्मक निर्णय ले जिसका हमे इंतजार रहेगा बता दे की मजदूरो की मांग को लेकर खदान प्रबंधक से चर्चा पहले भी हुई थी और अब भी हुई है उनको ज्ञापन सौप दिया गया है । किन्तु मजदूर का कहना है इसके बाद भी कोई उचित कार्रवाई की संभवना बनती नजर नहीं आई है इसलिए पुन: स्मरण पत्र प्रेषित किया गया है जिसकी प्रतिलिपि जिला कलेक्टर कांकेर,पुलिस अधीक्षक कांकेर,मुख्य श्रम आयुक्त केन्द्रीय भारत सरकार नई दिल्ली,थाना प्रभारी सिकसोड,उप श्रम आयुक्त छत्तीसगढ रायपुर , रमेश जायसवाल प्रबंध निदेशक निक्को जायसवाल ग्रूप नागपुर महाराष्ट्र एवं सी ई ओ निक्को खदान प्रबंधन रायपुर /घोष बिल्डर्स को प्रेषित किया गया है।..