मसीही समाज ने हर्षोलास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस प्रेम व भाईचारे का दिया संदेश
कांकेर. मसीही समाज द्वारा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर मसीही समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहते हैं।
विदित होकी पिछले 24 वर्षों से बेताल प्रार्थना भवन टिकरापारा में मसीही समाज के लोगों द्वारा स्वतंत्रता का पर्व मनाया जाता है जिसमें समाज के लोगों के उत्थान का हिस्सा लिया जाता है। सुबह 8 बजे प्रार्थना व आपत्ति के साथ यह कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें मसीही समाज के अध्यक्ष सिद्धांत राज चंद्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
*वृद्धाश्रम एवं अनाथ आश्रम में किया गया फल वितरण*
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मसीही समाज के युवा संगठन और महिला संगठन के सदस्यों ने इस बार स्वतंत्रता दिवस वृद्धाश्रम में वृद्ध और अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ खुशियां बिखेरीं, उनके साथ कुछ समय बिताकर उन्हें फल दिया गया, बिस्किट मिक्सचर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मसीही समाज से बेताल प्रार्थना भवन टिकरापारा के पादरी एबेल वर्गीस, मसीही समाज के संरक्षक डॉ. पी क्लॉडियस, उपाध्यक्ष राजकुमार देवांगन, सचिव सुंदर रंगारी, सह सचिव गुणोनिधि बसेरा सहकोष प्रमुख प्रदुमन मेश्राम, वहीं मसीही युवा समाज से अध्यक्ष नरेश भीमगज पवन कांगे- उपाध्यक्ष, गणपत अमीडियन – उपाध्यक्ष, हर्ष ठाकुर – सचिव, प्रशांत पटेल – सह सचिव, तिलक मरकाम प्रमुख , टोकेश्वर साहू – मिडिया प्रभारी, महिला संगठन से महासचिव रुखमनी छाता अध्यक्ष, रजनी भोइनंदी – सचिव, मीनाक्षी पटेल उपाध्यक्ष, करुणा वासनिकर उपाध्यक्ष, आदर्श नेता – सह सचिव राजबती मौजूद रहे।