सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ( छत्तीसगढ़ ) भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर में हर्षोल्लास से 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
कांकेर। जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर में न्यायाधीश, अधिवक्ता व न्यायिक कर्मचारियों ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार धु्रव ने ध्वजारोहण किया गया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि हम सब बहुत सौभाग्यशाली है कि हमने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया है। हमें यह नही भूलना चाहिए कि हमारे देश को स्वतंत्र भारत में जन्म लिया है। हमें यह नही भूलना चाहिए कि हमारे देश को स्वतंत्र कराने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अनेको बलिदान दिए है। हमें स्वतंत्रता को अक्षुण बनाये रखने के लिए अपने कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा से निर्वहन करना चाहिए। हमे हमेशा ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे कि देश की स्वतंत्रा अखण्डता बनी रहे और देश उत्तरोत्तर विकाश करता रहें।