• इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चन्दौली टीम के द्वारा 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
चंदौली: जिले के मुग़लसराय मे इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चन्दौली टीम के द्वारा 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख स्वास्थ्य सलाकार डॉक्टर मो. हाजी हुजैफा और स्वास्थ्य सलाकार डॉ. अलिफ़ रज़ा ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला अध्यक्ष के आदेश पर ईशा खान ने संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान एवं संविधान की गरिमा बताई।और इसी क्रम मे इंडियन रोटी बैंक के जिला कोर्डिनेटर ने ये कहा कि हमारे जीवन का मुख्य उद्देश्य देश के समर्पण के लिए होना चाहिए और हमारी संस्कृति की रक्षा होनी चाहिए, साथ ही साथ ये भी बताया की इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चन्दौली टीम सिर्फ भोजन ही नहीं देती ये **शिक्षा, स्वास्थ्य, और भोजन**सब पर कार्य करती है। और हमें अपने साथ सभी लोगो का सहयोग चाहिए और जात-पात से दूर रखा गया है इस मे सब लोग एक सामान है। ताकि इसे अपने देश की गरिमा को भी बनायी रखी जा सके।इस कार्यक्रम में मौजूद जिला कोर्डिनेटर शोएब खान,डॉ हाजी मो.हुजैफा, डॉ अलिफ़ रज़ा, शाकिब, मो ईशा खान,मनीष जयसवाल, विनय, अमित कुमार, आसिफ शिबू, रिजवान, महताब, उपस्थित रहे। साथ-साथ टीम के अभी सदस्यों का हर्षोल्लास भी देखने को मिल रहा था। इस कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों को मिष्ठान भी वितरित किया गया।