दौलत राम शर्मा रिपोर्टिंग
करौली
हिंडौन सिटी
,,आज भी लगातार वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त,,
आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को भी इंद्रदेव हिंडौन मे वर्षा करते रहे है दिनांक 13 अगस्त 24 को माननीय मुख्यमंत्री भी हिंडौन करौली मे अतिवृष्टि के कारण स्थिति का जायजा लेने आये थे, उन्होंने जिले के समस्त जिला अधिकारियो को आपदा से निपटने हेतु सतर्क रह कर सर्किय रूप से जनसेवा के निर्देश दिए है हिंडौन मे चारो ऒर पानी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है,

















Leave a Reply