बून्दी -बारिश के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह में हुआ व्यवधान, नाले में अटकी पुलिस जीप
😊 Please Share This News 😊
Ashok Pratap
Spread the love
जितेन्द्र गौड़
बारिश के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह में हुआ व्यवधान, नाले में अटकी पुलिस जीप
बून्दी –
बून्दी में अलसुबह से ही जोरदार बारिश ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन में दखल पैदा कर दिया। शहर में सुबह से तेज बरसात का दौर शुरू हो गया। जिसके कारण कालोनियों में पानी भर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहीखेड़ा एसएचओ किसी कार्य को लेकर बून्दी गए थे, वापस आने के दौरान शहर में बारिश के कारण सड़कें लबालब हो रही थी, इस कारण महावीर कालोनी स्थित नाला नजर नहीं आया इसके चलते नाले में जीप पलट गई। कालोनियों वासियों ने रस्सी की सहायता से जवानों को बाहर निकालने में सहायता की, हालांकि जीप में सवार जवान बाल बाल बच गए। झमाझम बारिश से शहर के नवल सागर से निकलने वाली नागदी एक बार फिर उफान पर आ गई, जिससे निचली बस्तियों सहित कई कालोनियों में पानी भर गया।