सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ युक्तिकरण के विरोध में हुई शिक्षको की बैठक
भानुप्रतापपुर। शिक्षा विभाग के युक्तिकरण के गलत नीतियों के विरोध करते हुए शिक्षक संघ द्वारा गुरुवार को शिक्षक संगठन के तमाम संगठनों की बैठक मंगल भवन भानुप्रतापपुर मे आयोजित की गई जिसमे शासन द्वारा युक्ति युक्तकरण के विरोध मे बैठक आयोजित की गई । इस बैठक मे युक्ति युक्तकरन मे समस्त नियमो का विरोध करते हुए समस्त संघो ने प्रक्रिया का विरोध किया गया और जब तक शासन इस फैसले के बदल या विलोपित नही कर देती तब तक पीछे नही हटने की बात कही गई। शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष टिकेश ठाकुर ने तमाम संघो को एक मंच मे एक जुट रहने का आग्रह किया तब कही जा के हम अपनी मांगो को शासन से मनवा सकते है। इस सभा मे धर्मराज कोरेटी ने अब आगे की रणनीति पर कार्य करते हुए इस पुरी युक्तिकरण नीति का विरोध किया । इस सभा को निरंकार श्रीवास्तव , रेखराम सिवाना , राजकुमारी सलाम आदि ने सम्बोधित किया। इस बैठक मे सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया और एक साथ आगे की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया।