सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ पखांजुर – कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्राम अंजाड़ी (डोंगरीपारा) में 78 वी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
ग्रामीण व शिक्षक और छात्र छात्राओ द्वारा शहीदों के बलिदान को याद कर नमन किया गया ।
तत्पश्चात छात्र – छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक की प्रस्तुति की गई।
वक्तागण धनसु कोर्राम ,मंगू गावड़े,मंगल नुरूटी, हिरेसिंग धुर्वा सुक्कू उसेण्डी,सोमजी उइके,रैयसिंह किरंगा ने सभा को संबोधित करते हुए वीर शहीदों को नमन करते हुए छात्र छात्राओं को शाला नियमित उपस्थिति देने व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस कार्यक्रम में निम्न लोग शामिल थे:- शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष हिरेसिंह धुर्वा,डोंगरीपारा शाला प्रधानपाठक शिशिर सरकार,धनसु कोर्राम ,मंगू गावड़े,सुक्खू उसेण्डी,मंगल नुरूटी, दिलीप पोटाई, धुर्वा, जयलाल पददा, मानसिंह उसेण्डी,सोमजी उइके,रैयसिंह किरंगा , बारोबाई पददा,रजनी पोटाई, रामसिंह पोटाई, रजनु धुर्वा, संगीता उसेण्डी,,राजेश नुरूटी ,रमेश पददाद व अन्य ग्रामीण थे।