सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता राकेश कुमार टांडिया अंतागढ़ ब्लॉक रिपोर्टर ✍️ ✍️ प्रेस नोट
28वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अंतागढ़, ने जन कल्याण हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
अंतागढ़। 28वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अंतागढ़ (छ.ग.) के द्वारा 13 अगस्त 2024 को श्री अरुण देवगम कमांडेंट, के दिशा निर्देशन में ब्लड बैंक शास. चि० महा० सम्बध कोमलदेव चिकित्सालय, कांकेर (छ.ग.) के साथ मिलकर साझे प्रयास से वाहिनी मुख्यालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 28वीं वाहिनी व सभी सी.ओ.बी. के कार्मिकों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए श्री अरुण देवगम, कमांडेंट ने सभी जवानो को रक्तदान के महत्व को समझाते हुए बताया कि स.सी.ब. अपने ध्येय वाक्य (सेवा सुरक्षा बन्धुत्व ) का पालन करते हुए रावघाट रेलवे प्रोजेक्ट की सुरक्षा के अलावा अपने कार्य क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए भारत सरकार गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार नागरिक कल्याण कार्यक्रम, सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम तथा समय समय पर नि: शुल्क मानव चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है। महोदय ने बताया कि रक्तदान=महादान है। इससे आपातकालीन स्तिथि में किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति की रक्त की कमी से होने वाली जान की हानि से बचाया जा सकता है। बल की उपरोक्त गतिविधियों से ही आस-पास के क्षेत्र के जरुरतमंद लोगो को समय पर चिकित्सा सम्बधित सहायता मुहैया कराई जाती रही है।
इस अवसर पर श्री अरुण देवगम कमांडेंट, सुनील पासवान उप कमांडेंट, डा० लिन्गेय्या उप कमांडेट (चिकित्सा), डा० अश्वनी कुमार झा, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) सहित अन्य अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, व बल कार्मिकों के साथ ब्लड बैंक शास. चि० महा० सम्बध कोमलदेव चिकित्सालय, कांकेर (छ.ग) के डा० अखिलेश गायकवाड़ जुनियर रैसिडेंस, रवि शंकर सिंह (Medical Lab Technician) व अन्य 07 कार्मिको ने रक्तदान शिविर में भाग लिया।