लहरिया तीज महोत्सव का समापन..
जयपुर राजस्थान प्रदेश महिला इकाई मंच द्वारा लहरिया तीज महोत्सव जयपुर आयोजन किया गया जिसमें समाज के दूरदराज से अधिकारियों के सामूहिक संगम व अमूल्य सहयोग से लहरिया तीज महोत्सव समारोह का समापन हुआ कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर बबीता प्रसाद सामरिया ने बताया कि तीज महोत्सव के साथ में कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ में हुई कार्यकारिणी की कमेटी द्वारा आपसी पारिवारिक परिचय के साथ उद्घोष दे कर प्रारम्भ किया गया ,डॉ बबीता प्रसाद सामरिया, इंदु सामरिया, सुमित्रा भदोरिया कपिला टेपन अनिता महामना,अनिता मल्होत्रा , के साथ अनेकको विभिन्न डिपार्टमेंट के अधिकारी पदाधिकारी, जेईएन, एईएन, एक्सईएन, स्कूल प्रिंसिपल, कॉलेज लेक्चरर आदि समाज के अधिकारी कर्मचारियों व उद्योगपति बिजनेसमैन ने महिला परिवार के साथ में परिचय देते हुए कार्यक्रम में हर्षोल्लास के साथ में भाग लिया !वही कार्यक्रम का मंच संचालन प्रिंसिपल अनीता महामना व सुमित्रा भदोरिया ने किया कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया कि समाज में एकता अखंडता आपसी मिलनसार भाईचारा बढ़ाने के लिए समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए, समाज के किसी भी मंच किसी भी संस्था के द्वारा कार्यक्रम हो तो समाज को बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए पार्टिसिपेट करना चाहिए व समाज की प्रतिभाओं को आगे लाकर एक नया प्लेटफार्म देना चाहिए अधिकारियों का आम व्यक्ति के साथ में तालमेल समाज के द्वारा बिठाते हुए हर संभवत सहयोग प्रदान करना चाहिए,समाज को हर परिस्थिति से लड़ते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया आदि अनेकों समाज बंधुओं ने मंच को संबोधित किया व समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए प्रेरित किया…
संवाददाता: अशोककुमार चंदेल सत्यार्थ न्यूज़ अहमदाबाद