सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर छत्तीसगढ़ ✍️ ✍️ कच्चे सड़क की समस्या से जूझते ग्रामीण
नरहरपुर :– ग्राम पंचायत धौराभाठा के आश्रित नयापारा उरैया गाँव के गली के बीचोबीच कच्चा सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बरसात के मौसम में सड़क पर कीचड़ जमने से ग्रामीणों के दैनिक जीवन फूटा समस्याओं का अंबार कच्चे सड़क पर कीचड़ जमने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों के घरों के सामने कीचड़ जमने से स्वच्छता की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने की बार नई पक्के सड़क की मांग लेकिन अब-तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। समस्याओं का निराकरण नही होने पर ग्रामीणों ने गाँव के गली के बीचोबीच कच्चे सड़क पर ग्रामीणों ने धान के थरहा का रूपा लगाकर सड़क की स्थितियों से रूबरू कराया। ग्रामीणों का कहना है कि पक्के नई सड़क की जरूरत है ग्रामीणों की समस्याओं का अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों द्वारा यह भी कहा गया कि हमें उमीद हैं कि हमारे समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जाएगा और जल्द ही पक्की सड़क बनवाई जाएगी जिससे हमारी समस्या दूर होगी। वहीं चिंताराम नेताम, जयराम सलाम, अजय शोरी, ग्रामीणों का कहना है। कि नयापारा उरैया गाँव में लगभग 50 परिवार रहते हैं। गाँव में कच्चे सड़क की लंबाई लगभग 3-4 किलोमीटर है। ग्रामीणों ने नई पक्की सड़क की मांग की है, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन द्वारा किसी प्रकार से कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।