Advertisement

दरभंगा : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से मिलकर सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने जताया आभार।

www.satyarath.com

• केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से मिलकर सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने जताया आभार।www.satyarath.com

www.satyarath.com

दरभंगा : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री कमलेश चौधरी से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में भेंट कर दरभंगा के सांसद और लोकसभा में पार्टी के सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने उन्हें बधाई दी तथा केंद्रीय बजट में दरभंगा एवं उत्तर बिहार के बाढ़ से निदान के लिए ग्यारह हजार पांच सौ करोड़ रुपए देने तथा अन्य विकासात्मक योजनाओ के लिए वित्त राज्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस क्रम में सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री चौधरी का मिथिला की संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार पाग अंगवस्त्र तथा मखान माला पहना कर सम्मानित भी किया।

उत्तर बिहार खासकर मिथिला क्षेत्र के लिए विध्वंश का प्रतीक माने जाने वाली बाढ़ से बचाव के लिए साढ़े ग्यारह हजार करोड रुपए का बजट में प्रावधान किए जाने के लिए वित्त राज्य मंत्री को साधुवाद देते हुए सांसद डा ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी आधुनिक लौह पुरुष देश के गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित सम्पूर्ण केंद्रीय मंत्रीमंडल ने साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के विकास के लिए जितनी योजनाओं एवं राशि की सौगात दी है वह उत्तर बिहार के लिए अमृतकाल के समान साबित होगा।

केंद्रीय मंत्री चौधरी से चर्चा के दौरान सांसद डा ठाकुर ने नए बजट में बोधगया वैशाली दरभंगा, पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे,2 करोड़ शहरी एवम ग्रामीण आवास सहित कई अन्य परियोजनाओं को यथा शीघ्र अमल में लाने तथा पहल करने का आग्रह करते हुए कहा की इन योजनाओ के संपन्न होने के बाद मिथिला के साथ साथ संपूर्ण बिहार का काया कल्प हो जायेगा।

सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से इस बजट में उत्तर बिहार खासकर मिथिला के विकास के लिए किए गए योगदानों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि युवा महिला तथा किसानो के विकास तथा रोजगार सृजन, छोटे एवं मध्यम व्यवसायियों के उत्थान के लिए जितनी पहल की गई है वह आने वाले कल के लिए देश के साथ साथ सक्षम और समृद्ध मिथिला तथा समृध बिहार की परिकल्पना को साकार करेगा।

सांसद डा ठाकुर ने छात्र छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए दस लाख रुपए के ऋण की व्यव्स्था मुद्रा लोन की सीमा को दस लाख से बीस लाख करने बिहार में नए मेडिकल कालेज स्पोर्ट्स स्टेडियम मानक के अनुरूप सही औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों को उन्नत करने पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे एक करोड़ युवाओं को पांच हजार रुपए का इंतरशीप भत्ता देने जैसे बजटीय प्रावधानों को मिथिला तथा बिहार के भविष्य के लिए दूरगामी निर्णय बताते हुए कहा की देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रीमंडल ने विकसित मिथिला विकसित बिहार का जो मानचित्र की रूप रेखा तैयार की है वह मिथिला के प्रति भाजपा तथा केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!