न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
दिनांक – 10/8/2024
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
जनपद शिक्षा केंद्र लहlर के अंतर्गत कक्षा एक और दो पढ़iने वाले शिक्षकों का 5 दिवसीय FLN रिफ्रेशर प्रशिक्षण हुआ समापन
श्री अजय कुमार झा BRCC लहlर के मार्गदर्शन में कक्षा 1_2 पढ़iने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण का समापन आज किया गया प्रशिक्षण प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव BAC के कुशल नेतृत्व में एवं विषय वार कक्ष प्रभारी श्री जनक किशोर दीक्षित जी CACश्री सलीम खान CACश्री संजीव गुप्ता जी CAC एवं मास्टर ट्रेनर श्री बृजेश सविता जी श्री अनिल राठौड़ अंग्रेजी श्री धर्मेंद्र तिवारी श्री लखन परिहार गणित श्री कीरत सिंह यादव श्री राकेश राठौर हिंदी के सानिध्य में 5 दिन तक एक दो पढ़iने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया गया और शिक्षकों को बताया गया कि विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन कैसे किया जाना है इसके बारे में चर्चा की गई