Advertisement

भीलवाड़ा-रलायता गांव की चारागाह भूमि से हटेगा अतिक्रमण_

https://satyarath.com/

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

अब्दुल सलाम रंगरेज

 

रलायता गांव की चारागाह भूमि से हटेगा अतिक्रमण_

मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी ने दिए आदेश_

 

भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ पंचायत समिति के रलायता ग्राम पंचायत की चरागाह भूमि पर कुछ प्रभावशाली ने लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा पंचायत के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी की मिली भगत से रलायता गांव में प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर रखा है जिसे पशुओं को चराने के लिए समस्या खड़ी हो गई है।
अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण की शिकायत पर मांडलगढ़ तहसीलदार ने पटवारी से मौका मुआयना कर रिपोर्ट तलब की है।
मांडलगढ़ तहसीलदार ललित डीडवानिया ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है पटवारी की रिपोर्ट में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण की पुष्टि हुई है।

सरपंच प्रेम देवी जाट ने बताया कि चरागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर पंचायत की कोरम में अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव लिया जाकर अतिक्रमण कारियों को भी नोटिस दिए गए थे। और मांडलगढ़ तहसीलदार को इस संबंध में अवगत कराया था। लेकिन स्थानीय पटवारी की मिली भगत के चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही थी ।

इस संबंध में तहसीलदार ललित डीडवानिया ने बताया की चरागाह भूमि पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है। उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार जल्द ही अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!