Advertisement

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 23 अगस्त को सांगली दौरे पर; रोजगार मेले में रहेंगे उपस्थित ; भाजपा कि नेता सुश्री नीता केलकर जी ने दी जानकारी

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से

भाजपा कि क्षत्रिय महिला उपाध्यक्ष सुश्री नीता केलकर

भाजपा कि क्षत्रिय महिला उपाध्यक्ष सुश्री नीता केलकर

कार्यक्रम की संयोजिका एवं भाजपा महिला क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुश्री नीता केलकर ने बताया कि 23 अगस्त को सांगली में मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह मेला सांगली मिरज रस्ते पर विलिंग्डन कॉलेज में संपन्न होगा और मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की खास तोर पर विशेष उपस्थिति में संपन्न होगा।इस मेले का उद्घाटन कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा विधान परिषद उपाध्यक्ष डॉ.निलमताई गोरे और राज्य के श्रम मंत्री एवं जिला पालक मंत्री डॉ. सुरेश खाडे करेंगे ।.हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ जी शिंदे ने राज्य में 18 से 35 वर्ष की आयु के उम्मीदवारों के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल विकास योजना शुरू की है। यहां तकनीकी शिक्षा और स्नातकों को प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे। इस योजना में 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और गैर-डिप्लोमा अभ्यर्थियों को क्रमश: छह आठ हजार और दस हजार छह महीने तक वजीफा राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को ‘महास्वयं रोजगार’ वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रशिक्षण पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कम से कम 20 कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठान प्रशिक्षण के लिए पात्र हैं। निजी माध्यम और स्टार्टअप उद्योग ऐसे उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए नियुक्त कर सकते हैं।केंद्र और राज्य सरकारों के सरकारी अर्ध-सरकारी निगम सहकारी समिति प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहे हैं। इसी प्रकार निजी अस्पताल, बैंक, होटल, बाजार समितियां भी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए ले सकती हैं ।
इसलिए सुश्री नीता केलकर जी ने अपील की है कि बड़ी संख्या में इस रोजगार मेले में शामिल हों जाये और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयास करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!