सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता राकेश कुमार टांडिया की रिपोर्ट ✍️✍️ विश्व आदिवासी दिवस पर कोयलीबेड़ा में ब्लॉक स्तरीय भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
अंतागढ़। आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय कोयलीबेड़ा में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय तहसील कार्यालय के सामने आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तीनो परगना कलपाट,पदल और भोमरा परगना से अठ्ठारह पँचायत अंतर्गत 68 गांवो के ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के युवक युवतियों ने रैली के माध्यम से बाजार स्थल तक पहुंचे इस दौरान अपने संवैधानिक अधिकारों को लेकर नारेबाजी व क्षेत्रीय गीतों पर झूमते नजर आए।
रैली के पश्चात विशाल सभा का आयोजन किया गया जहां एक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं समाज प्रमुख के अपने हक अधिकार व जागरूक करने वाली सम्बोधन ने लोगों में ऊर्जा का संचार भी किया। सर्व आदिवासी समाज के कोयलीबेड़ा इकाई अध्यक्ष सहदेव उसेंडी ने 14 सूत्रीय मांग सम्बधी प्रतिवेदन का वाचन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक विक्रम देव उसेंडी के समक्ष किया व राज्यपाल के नाम से आवेदन भी दिया गया। मांगों में
01. सर्व आदिवासी समाज सर्कल अध्यक्ष श्री राजु कुमेठी को थाना पखांजूर अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करने वाले थाना प्रभारी को कार्यवाही किया जाय।
02. सर्व आदिवासी समाज भवन के लिए विद्युत ट्रांसफर एवं खम्बा लगाया जाय।
03. ब्लाक मुख्यालय कोयलीबेड़ा में कॉलेज एवं आईटीआई खोला जाय।
04. कोयलीबेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की पदस्थापना किया जाय ।
05. शासकीय बैंकः – जिला सहकारी, भारतीय स्टेट बैंक शाखा खोला जाय।
06. आदिवासी संवैधानिक अधिकारों का सरंक्षण किया जाय।
07. सर्व आदिवासी समाज भवन कोयलीबे�